कल्याण: टैंकर चालक की सूझ-बूझ के चलते गुरुवार सुबह कल्याण-पूर्व में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। टैंकर का ब्रेक फेल होने के बाद चालक बड़ी ही चालाकी के साथ टैंकर को डिवाइडर पर चढ़ा दिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व पूना लिंक रोड स्थित संतोषी माता मंदिर के पास गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे के दरम्यान एक टैंकर ढलान से नीचे की तरफ जा रहा था। सामने वाहन देख जैसे ही उसने टैंकर पर ब्रेक लगाने की कोशिश किया पता चला कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो चुका है। सड़क पर लोगों का भीड़ देखते हुए ड्राइवर ने अपनी जान को जोखिम में डालकर बड़ी की सावधानी पूर्वक गाड़ी को डिवाइडर के ऊपर चढ़ा दिया,जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वहां मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि सुबह का समय था लोग अपने काम पर जाने के लिए इस सड़क से होते हुए आगे की तरफ जा रहे थे, लगातार सड़क पर वाहनों के साथ लोगों का भी आना-जाना लगा हुआ था, ब्रेक फेल होने के बाद अगर ड्राइवर ने समझदारी नहीं दिखाई होती तो आज बहुत बड़ा हादसा हो गया होता। टैंकर चालक की सूझ बूझ के चलते एक बड़े हादसे को टाल गया। बता दें कि कुछ देर बाद टैंकर को क्रेन के माध्यम से डिवायडर से नीचे उतार कर सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया गया।