देश में बढ़ती अपराधिक घटनाओं खासकर रेप और मर्डर की खबरों ने आम आदमी को परेशान कर रखा है। बहू-बेटियां तो हर घर में हैं ऐसे में लोगों का चितिंत होना स्वाभाविक भी है। कोलकाता, बदलापुर, फर्रुखाबाद से लेकर देश के विभिन्न कोनों से आनेवाली ऐसी घटनाएं हर किसी को परेशान कर रही हैं। अब ऐसे में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर तनुश्री ने कहा है, ‘मैंने सोचा था कि दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद निर्भया केस आखिरी मामला होगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह भयानक है और हमारे देश पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। मुझे उसके माता-पिता के लिए बहुत दुख हो रहा है, कोई भी इस तरह मरने का हकदार नहीं है।’ काश तनुश्री की बातें कानून-व्यवस्था के रखवालों के कानों तक पहुंचे।