साउथ में इन दिनों यौन शोषण के खिलाफ माहौल काफी कड़क है। वहां समिति की रिपोर्ट आने के बाद हंगामा मचा हुआ है और एक के बाद एक अभिनेत्रियां अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ मामले बाहर ला रही हैं। मलयालम सिनेमा में महिलाओं की स्थिति पर जारी हुई जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट आने के बाद अब अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने कहा है, ‘मुझे लगता है कि बॉलीवुड के लिए ऐसी रिपोर्ट बहुत उपयोगी होगी और इसकी तत्काल जरूरत है।’ असल में तनुश्री चाहती हैं कि बॉलीवुड में भी इस समिति की तरह यौन शोषण के खिलाफ कार्रवाई की जाए। हेमा समिति की रिपोर्ट ने मलयालम फिल्म उद्योग में सत्ता के दुरुपयोग और यौन उत्पीड़न की घटनाओं का खुलासा किया है।