मुख्यपृष्ठनए समाचारहर घर नल, हर घर जल, अब हर घर ‘कर’, यही है...

हर घर नल, हर घर जल, अब हर घर ‘कर’, यही है मोदी की गारंटी

रु. ५० प्रति माह जल कर लगेगा यूपी के गांवों में 

सामना संवाददाता / प्रयागराज
लोकसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा सरकार बौखला गई है। हर घर नल, हर घर जल का नारा बुलंद करने वाली भाजपा अब ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवारों पर जल का कर लगाने जा रही है। लोग बोल रहे हैं यही है मोदी की गारंटी। यूपी के गांवों में ५० रुपए प्रति माह जलकर लगेगा। जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के तहत जिन गांवों में पानी की टंकियां लगाई जा रही हैं, उन गांवों में ग्रामीणों से जलकर भी वसूला जाएगा। टंकी लगने के बाद ग्रामीणों को पानी का कनेक्शन दिया जाएगा।
यह टैक्स गांवों में ग्राम पंचायतें ग्रामीणों से वसूलेंगी। ग्राम पंचायतों से इसके लिए अनुबंध भी करवाए जा रहे हैं। अभी अधिकतर ग्राम पंचायतें किसी प्रकार का टैक्स वसूली नहीं करतीं, इससे पंचायतों में आर्थिक संकट रहता है। जलकर से पानी की टंकी व पाइप की मरम्मत होगी। वाटर टैक्स के स्लैब निर्धारित कर दिए गए हैं। सबसे कम वसूली उन परिवारों से होगी जिनके घर में कनेक्शन नहीं हैं और वे सरकारी नल से पानी भरते हैं। घरेलू नल कनेक्शन पर मात्र ५० रुपए प्रति माह जलकर देना होगा। जल निगम के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार कुट्टी ने बताया कि ज्यादातर गांवों में पानी की टंकियां स्थापित हो गई हैं। कुछ गांवों में टंकियों को ग्राम पंचायत को हैंडओवर भी कर दिया गया है। ग्राम पंचायत ही जलकर वसूल करेगी और टंकियों की देखभाल करेगी। बड़े मरम्मत कार्य कार्यदायी संस्था कराएगी और छोटे-हल्के कार्य ग्राम पंचायत ही कराएगी।

अन्य समाचार