क्रिकेट जगत में अगर असल में कोई जय और वीरू की जोड़ी फेमस है तो वह है रोहित शर्मा और विराट कोहली की। दोनों के ही खास प्रदर्शन ने हमेशा ही देशवासियों का सीना चौड़ा किया है। टी-२० वर्ल्डकप २०२४ को ही ले लीजिए…! रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-२० वर्ल्डकप २०२४ का खिताब फाइनल में साउथ अप्रâीका को हराकर जीता। इस पूरे टूर्नामेंट में जहां रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनानेवाले बल्लेबाज रहे तो फाइनल में विराट कोहली सबसे बड़े स्कोरर रहे और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। भारत के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-२०आई से संन्यास ले लिया तो वहीं इस टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया। अब ये तीनों खिलाड़ी इस प्रारूप में नहीं खेलेंगे, लेकिन ये वनडे और टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि टीम इंडिया को टी-२० वर्ल्डकप २०२४ के खत्म होने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ ५ मैचों की टी-२०आई सीरीज में हिस्सा लेना है, जिसमें टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। वहीं इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर जाना है। श्रीलंका दौरे पर भारत को तीन-तीन मैचों की टी-२० और वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। इस टी-२० सीरीज में रोहित, कोहली और जडेजा तो नहीं खेलेंगे, लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। श्रीलंका दौरे पर टी-२० सीरीज की शुरुआत २७ जुलाई से होगी और ये ३० जुलाई को खत्म हो जाएगा। श्रीलंका में टी-२०आई सीरीज के खत्म होने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत २ अगस्त से होगी। पहला मैच २ अगस्त को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच ४ अगस्त और फिर तीसरा वनडे मैच ७ अगस्त को खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुआई करते हुए नजर आएंगे।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे मैच- २ अगस्त
दूसर वनडे मैच- ४ अगस्त
तीसरा वनडे मैच- ७ अगस्त