मुख्यपृष्ठनए समाचारउद्धव ठाकरे ने दी श्रद्धांजलि ....टाटासाहेब कई वर्षों तक युवाओं को देते...

उद्धव ठाकरे ने दी श्रद्धांजलि ….टाटासाहेब कई वर्षों तक युवाओं को देते रहेंगे प्रेरणा!

सामना संवाददाता / मुंबई
देश के उद्योग जगत के महर्षि, टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन पद्म विभूषण रतन टाटा का बुधवार रात वृद्धावस्था में निधन हो गया। उनकी मौत से पूरा देश सदमे में है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने उनहें श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि टाटासाहेब आने वाले कई वर्षों तक देश के युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उद्योग जगत में भारत को रत्न की चमक देनेवाले निपुण और दयालु टाटासाहेब आनेवाले कई वर्षों तक देश के युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो मुझे उनकी तस्वीरें खींचने और महाराष्ट्र के विकास के लिए उनके बहुमूल्य मार्गदर्शन का सौभाग्य मिला था। उद्धव ठाकरे, सौ. रश्मि ठाकरे और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने एनसीपीए में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर टाटा को श्रद्धांजलि दी।

 

अन्य समाचार

गुमशुदा

अर्थ तो है

घुसपैठ