सामना संवाददाता / नई दिल्ली
`आप’ नेता व राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। चड्ढा ने गुरुवार को बीजेपी सरकार के टैक्स सिस्टम को लेकर संसद में कविता सुनाई। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि जागने से लेकर सोने और रोने पर भी टैक्स, किताब और स्याही पर टैक्स, सब्जी, गाड़ी मकान पर टैक्स खरीदने-बेचनें पर है टैक्स सरकार का एकसूत्रीय मिशन है टैक्स, सरकार का कमीशन है टैक्स। `आप’ सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में भारत की टैक्स व्यवस्था पर कविता सुनाई है। चड्ढा ने कहा, `सरकार का एकसूत्रीय मिशन है टैक्स, सरकार का कमीशन है टैक्स।
बता दें कि टैक्स को लेकर सिर्फ विपक्ष ही नहीं, सरकार के अंदर भी आवाज उठी है। बजट पेश होने के बाद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा था। उन्होंने लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर लगाए गए १८ प्रतिशत जीएसटी को खत्म करने की मांग की। २८ जुलाई को लिखे पत्र में उन्होंने तर्क दिया है कि इन प्रीमियमों पर टैक्स लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर टैक्स लगाने के बराबर है।
बीजेपी से दिल लगाई पर टैक्स।’
बता दें कि टैक्स को लेकर सिर्फ विपक्ष ही नहीं, सरकार के अंदर भी आवाज उठी है। बजट पेश होने के बाद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा था। उन्होंने लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर लगाए गए १८ प्रतिशत जीएसटी को खत्म करने की मांग की। २८ जुलाई को लिखे पत्र में उन्होंने तर्क दिया है कि इन प्रीमियमों पर टैक्स लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर टैक्स लगाने के बराबर है।