मुख्यपृष्ठग्लैमरटेलर का टाटा, बाय-बाय

टेलर का टाटा, बाय-बाय

अभी जुम्मे-जुम्मे चार दिन पहले तो शादी हुई थी और न जाने क्या हुआ कि अभिनेत्री नीति टेलर अपने पति से नाराज हो गर्इं। नाराजगी भी इतनी ज्यादा की अपने सोशल मीडिया हैंडल से पति को ही अनफॉलो कर दिया। बहरहाल, बिग बॉस के कानों में यह बात उड़ते-उड़ते पहुंची है की नीति टेलर और उनके पति परीक्षित बावा के बीच अनबन हो गई है। अनबन भी कोई छोटी-मोटी नहीं, बल्कि बड़ी वाली हुई है। इससे नीति टेलर इतनी नाराज हो गई कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने नाम के आगे से पति का सरनेम ही हटा दिया। पति का नाम सार्वजनिक तौर पर कोई हटाता है भला। और अगर हटाता है तो जरूर कोई बात होगी। सुनने में आया है की नीति ने अपनी ससुराल वालों के फोटोस भी हटा दिए हैं। उड़ती चिड़िया तो कानों में यही चहचहा रही है कि दोनों के बीच बात तलाक तक पहुंच गई है। बोले तो नीति टेलर ने अपने पति को टाटा, बाय-बाय, कहने की पूरी तैयारी कर ली है। अब इस अलगाव की वजह क्या है, यह तो फिलहाल नहीं पता पर आने वाले दिनों में इसका भी खुलासा हो जाएगा।

अन्य समाचार