सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे मनपा आपदा प्रबंधन विभाग मानसून के दौरान होनेवाली आपदाओं से निपटने के लिए तैयारी में जुट चुका है। इसके तहत बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए टीडीआरएफ के ३३ जवानों को नाव चलाने और तैरने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और मनपा आयुक्त से अनुमति मिलते ही जून महीने के पहले सप्ताह में जवानों को नाव चलाने का प्रशिक्षण दिया जाने लगेगा। मनपा आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि आपदाओं के लिए मनपा तैयार है इसलिए आम नागरिकों को टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है।
बता दें कि आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी कमर कस चुके हैं। ठाणे के मासुंदा तालाब में बाढ़ की स्थिति में नावों के संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जून महीने के पहले सप्ताह में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें टीडीआरएफ के ३३ जवान शामिल होंगे। जरूरत पड़ी तो ठेकेदार के जरिए कर्मचारियों को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा १८ निजी और ७ मनपा स्वामित्व वाली नावों सहित कुल २५ छोटी और बड़ी नावों को तैयार रखा गया है। इसमें साधारण, पैडल मशीन बोट आदि शामिल हैं।
मई में ट्रेनिंग होगी शुरू
आपदा मशीन बोट में एक साथ २५ लोगों को रेस्क्यू किया जा सकता है। निजी तौर पर वर्तमान में निजी २ बोट कचराली में, १ बोट मसुंदा झील, हरियाली तालाब में १, जेल तालाब में १, रेवाले में १, कोलबाड में १, कलवा में १, अंबेघोसाले १, १ प्रत्येक कौसा और खिडकली में और १ दिवा, दातिवली में १ बोट तैयार रखी गई हैं। टीडीआरएफ कर्मियों को तैराकी का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण मई माह में ठाणे मनपा के स्वामित्व वाले मरोतराव शिंदे तरण तालाब में दिया जाएगा। यह जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से दी गई है।
टोल फ्री नंबर हुआ जारी
मानसून के दौरान आपदा की स्थिति में टोल फ्री नंबर १८००-२२२-१०८ जारी किया गया है। मानसून के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग सप्ताह के सातों दिन २४ घंटे काम करेगा। ठाणे मनपा क्षेत्र में दुर्घटना के दौरान संबंधित विभाग से जुड़े अधिकारी दुर्घटनास्थल पर तुरंत पहुंच सकें इसलिए आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली के अनुसार टेलीफोन और एसएमएस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।