मुख्यपृष्ठनए समाचारबे-लगाम बांग्लादेश को सबक सिखाएं ... शिवसेना जम्मू-कश्मीर इकाई ने की संबंध खत्म...

बे-लगाम बांग्लादेश को सबक सिखाएं … शिवसेना जम्मू-कश्मीर इकाई ने की संबंध खत्म करने की मांग

– तीन दिनों में ३ हमले, ८ मूर्तियां खंडित, पुजारी की हत्या
सामना संवाददाता / जम्मू
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाई ने बांग्लादेश में हिंदुओं व धार्मिक स्थलों पर जारी हमले पर केंद्र की मोदी सरकार से कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है।
शिवसेना प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश इकाईप्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं व धार्मिक स्थलों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।‌ पिछले तीन दिनों में मंदिरों पर तोड़फोड़, मूर्तियां खंडित करने के साथ दिनाजपुर जिले के कासिमपुरा इलाके में कट्टरपंथियों ने एक पुजारी की हत्या कर दी है। इसके अलावा मेमन सिंह और दिनाजपुर में तीन मंदिरों पर हमला कर आठ मूर्तियों को खंडित कर दिया। साहनी ने कहा कि बांग्लादेश की इन हरकतों को सहन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का पाकिस्तान प्यार जाग रहा है। उसी के राह पर चलते हुए नापाक व कायराना हरकतों को अंजाम दिया जा रहा है। साहनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में जारी आंकडे रोंगटे खड़े करने वाले हैं। वर्ष २०२४ में ८ दिसंबर तक बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर २,२०० हमले दर्ज हुए हैं। साहनी ने कहा कि हिंदुओं की हितैषी होने का दावा करने वाली केंद्र सरकार बांग्लादेश को सबक सिखाकर अपना दावा साबित करे। इस मौके पर मीनाक्षी छिब्बर, रोहन मलावाल उपस्थित रहे।

अन्य समाचार