भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ७ से ११ जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के खिलाड़ी ओवल पहुंच चुके हैं और इस बड़े मुकाबले की जमकर तैयारियां कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बड़ा `गेम’ खेलते हुए अपनी टीम में एंडी फ्लॉवर को कंसल्टेंट के रूप में शामिल किया है। `कंगारुओं’ की चाल से टीम इंडिया का टेंशन बढ़ गया है। बता दें कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और अपने जमाने के धाकड़ बल्लेबाज एंडी फ्लॉवर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का साथ देंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को कंसल्टेंट के तौर पर जॉइन किया है। एंडी फ्लॉवर इससे पहले इंग्लैंड के हेड कोच रह चुके हैं। ऐसे में इंग्लैंड की कंडीशन और उसके मिजाज से वो भली-भांति वाकिफ हैं, जिसका पूरा फायदा कंगारू टीम को मिलता दिख सकता है। गौरतलब है कि कि एंडी फ्लॉवर फिलहाल तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े हैं। लेकिन कंसल्टेंट के तौर पर वो आगे भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के अंदर नजर आ सकते हैं। उनके रहने से यह बात तो पक्की है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को इससे बेशुमार फायदा मिलेगा। इससे पहले भी एंडी का टीम इंडिया के खिलाफ रिकॉर्ड धाकड़ रहा है। एंडी टीम इंडिया के सामने जब भी आए हैं, आफत बनकर टूटे हैं।