मुख्यपृष्ठखेलटीम इंडिया को मिलेगा नया कोच

टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच

बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नया बैटिंग कोच नियुक्त करने के विकल्प पर विचार कर रहा है। हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बोर्ड के अन्य सदस्यों के बीच चर्चा के दौरान इस पर विचार भी किया गया। वर्तमान में अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट के रूप में केवल सहायक कोच हैं। सूत्रों के अनुसार, कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें पूर्व घरेलू दिग्गज शामिल हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं अन्‍य रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि दोनों सहायक कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट बीसीसीआई की जांच के घेरे में हैं।

अन्य समाचार