मुख्यपृष्ठखेलटीम इंडिया की हालत ‘गंभीर’

टीम इंडिया की हालत ‘गंभीर’

जिस जोश और जीत के जज्बे के साथ गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का पदभार संभाला था, वो जोश चार महीने में ही टांय-टांय फिस्स साबित हो गया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले चार महीनों में गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। ऐसा माना जा रहा था कि वह अपने साथ एक नया दृष्टिकोण लाएंगे और भारतीय टीम और ज्यादा आक्रामक होकर खेलेगी। इसके उलट टीम इंडिया ने कुछ ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। भले ही गंभीर ने टी२० में अपने १०० प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड को बनाए रखा है, लेकिन उनकी कोचिंग में टीम इंडिया अभी भी अपनी पहली वनडे सीरीज जीत की तलाश में है। वहीं, टेस्ट में अपने से कमजोर टीम से सीरीज जीतने के बाद बराबरी की टीम से टक्कर में टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी। कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस शर्मनाक हार के बाद कोच गौतम गंभीर और अजीत आगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के खिलाफ बीसीसीआई सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। खबरों के मुताबिक, अगर आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भारत अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो मुख्य कोच के तौर पर गंभीर के टीम चयन के अधिकारों में कटौती की जा सकती है।

अन्य समाचार