मुख्यपृष्ठखेल‘लॉकडाउन’ में टीम इंडिया की सीक्रेट ट्रेनिंग!

‘लॉकडाउन’ में टीम इंडिया की सीक्रेट ट्रेनिंग!

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में २२ नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेटर्स के लिए सीक्रेट ट्रेनिंग वैंâप का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षण शिविर में दर्शकों के प्रवेश पर रोक रहेगी और स्टाफ के लिए फोन तक इस्तेमाल करने पर भी कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) २०२३-२५ साइकल की सबसे अहम टेस्ट सीरीज २२ नवंबर से पर्थ मैदान पर शुरू होगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार चार की जगह पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं और इस टेस्ट सीरीज का रिजल्ट यह फैसला करेगा कि डब्ल्यूटीसी २०२३-२५ के फाइनल में भारत जगह बना पाएगा या नहीं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच २२ नवंबर से पर्थ में खेला जाना है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की सीक्रेट ट्रेनिंग के लिए स्टेडियम के चारों तरफ नेट्स लगाए गए हैं और इसके पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है। विराट कोहली पर्थ पहुंचने वाले भारतीय टेस्ट टीम के पहले खिलाड़ी थे, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से दो सप्ताह पहले ही पहुंच गए। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है और वह निजी कारणों से पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने पहले ही क्लियर कर दिया कि रोहित के नहीं होने पर उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे।

अन्य समाचार