मुख्यपृष्ठनए समाचारपश्चिम रेलवे के `स्मार्ट कंट्रोल' से मुंबई से सूरत तक होगी `टेक्नोलॉजी...

पश्चिम रेलवे के `स्मार्ट कंट्रोल’ से मुंबई से सूरत तक होगी `टेक्नोलॉजी एक्सप्रेस’ सफर! …१७६ करोड़ में बदलेगा संचालन का तरीका

सामना संवाददाता / मुंबई
पश्चिम रेलवे ट्रेन संचालन को बेहतर बनाने के लिए १७६ करोड़ रुपए खर्च कर मुंबई सेंट्रल पर अत्याधुनिक केंद्रीय कंट्रोल रूम बना रही है। इस परियोजना के तहत मौजूदा ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम को उन्नत केंद्रीय ट्रेन कंट्रोल सिस्टम (सीटीसीएस) से बदला जाएगा। इस अपग्रेड के बाद नया सिस्टम चर्चगेट से सूरत तक २६७ किलोमीटर के पूरे कॉरिडोर की निगरानी करेगा। सीटीसीएस तकनीक के जरिए उपनगरीय ट्रेनों के बीच की दूरी (हेडवे) मौजूदा ४ मिनट से घटाकर २.५ से ३ मिनट तक की जाएगी, जिससे नेटवर्क पर अधिक ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। नई तकनीक के जरिए ट्रेनों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग, सिग्नल, इंटरलॉकिंग सिस्टम और ट्रैक बदलाव की जानकारी मिल सकेगी। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, यह सिस्टम तकनीकी खामियों पर तुरंत प्रतिक्रिया देगा और मैनुअल समन्वय में लगने वाला समय बचाएगा। उन्होंने बताया, `नया सिस्टम ट्रेन शेड्यूल के हिसाब से रूट को ऑटोमैटिक सेट करेगा, जिससे संचालन का भार कम होगा और समय बचेगा।’

अन्य समाचार