मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमुलुंड में तीज महोत्सव का आयोजन हुआ संपन्न

मुलुंड में तीज महोत्सव का आयोजन हुआ संपन्न

सामना संवाददाता / मुंबई
अग्रोहा विकास ट्रस्ट की मुलुंड महिला समिति द्वारा ‘तीज महोत्सव’ का भव्य आयोजन मुलुंड-पश्चिम में किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की जानकारी दी गई तथा राखी, खानपान, लड्डूगोपाल पोशाक एवं खानपान के स्टाल भी लगाए गए। क्षेत्रीय महिला समिति पदाधिकारी वंदना गर्ग, विमल केडिया और जागृति मानसिंह अतिथि स्वरूप उपस्थित रही। मुलुंड इकाई अध्यक्षा शारदा लाला, आरती कनोड़िया, खुशबू अग्रवाल और नीलम अग्रवाल  ने आयोजन को सफल बनाने में भूमिका निभाई।

अन्य समाचार

भीड़