मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
हाटा कोतवाली क्षेत्र के जोल्हिनिया चौराहे के पास एनएचएआई की पेट्रोलिंग गाड़ी की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई। यह दुर्घटना एनएच-२८ पर जोल्हिनिया चौराहे के पास हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोलिंग टीम की बोलेरो बुधवार को दोपहर बाद हाटा की तरफ से गोरखपुर की ओर जा रही थी। जोल्हिनिया चौराहे के निकट बोलेरो अनियंत्रित हो गई, जिससे उसकी चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। किशोर की पहचान हाटा कोतवाली के वॉर्ड संख्या-६ ननईनगर निवासी रमेश पटेल के १५ वर्षीय पुत्र अक्षय पटेल के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि अक्षय दूध लेने के लिए जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस बोलेरो व उसके चालक को अपने साथ लेकर चली गई। किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में हाटा के कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोलिंग वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।