मुख्यपृष्ठनए समाचारसीबीआई के सामने पेश होंगे तेजस्वी ...गिरफ्तार नहीं करने का जांच एजेंसी...

सीबीआई के सामने पेश होंगे तेजस्वी …गिरफ्तार नहीं करने का जांच एजेंसी ने दिलाया भरोसा

पटना। जमीन के बदले नौकरी मामले में गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव की सीबीआई के समन को रद्द करने वाली याचिका को खारिज करते हुए कहा कि तेजस्वी को २५ मार्च को सुबह साढ़े १० बजे सीबीआई दफ्तर जाना ही होगा। सुनवाई के दौरान तेजस्वी के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि अगर तेजस्वी एजेंसी के सामने पेश होंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद सीबीआई ने अदालत से कहा कि हमारा उन्हें गिरफ्तार करने का इरादा नहीं है। हम चाहते हैं कि वे पेश हों, क्योंकि उन्हें कुछ दस्तावेज दिखाने हैं। अगर वे वीडियो कॉन्प्रâेसिंग के जरिए पेश होते हैं, तो उससे कोई फायदा नहीं होगा। तेजस्वी ने कोर्ट में कहा कि बिहार में बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में वे बार-बार पूछताछ के लिए दिल्ली नहीं आ सकते हैं। एजेंसी ने भरोसा दिलाया कि फिलहाल उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। सीबीआई ने २८ फरवरी, ४ मार्च और ११ मार्च को तेजस्वी यादव को समन जारी किया था। नौकरी के बदले जमीन केस में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि यह ६०० करोड़ का घोटाला है। जांच में पता चला है कि ३५० करोड़ रुपए के प्लॉट और २५० करोड़ रुपए लेन-देन हुए हैं। २४ जगह छापे मारे गए हैं। इनमें एक करोड़ वैâश मिले हैं।

अन्य समाचार