एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश जब पढ़ाई कर रही थीं तो एक बार उन्होंने एक्जाम में चीट करने की पूरी तैयारी कर ली थी। पेपर खरीदने के लिए उन्होंने ढेरों पैसे भी खर्च कर दिए थे। हालांकि, वह हो नहीं पाया। ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने बताया कि वे एक्जाम में चीटिंग करने की कोशिश करती थीं। एक बार तो उन्होंने पेपर खरीदने के लिए २० हजार रुपए खर्च कर दिए थे। वे खराब स्टूडेंट थीं व चीटिंग करने के विकल्प ढूंढा करती थीं। उन्होंने साफ कहा, ‘हालांकि, मैंने कभी पेपर खरीदे नहीं क्योंकि यह पॉसिबल ही नहीं है। मैं जानती हूं क्योंकि मैं करके देख चुकी हूं।’ तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि वे एक्ट्रेस बनेंगी। वह जानती थीं कि वे दिखने में सुंदर हैं ऐसे में वह एयर हॉस्टेस बनना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में नया मोड़ तब आया जब उन्होंने एक ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था। उस वक्त उन्होंने अपना पहला ऑडिशन ऐसे ही क्लियर कर लिया था। उस वक्त हर दिन के हिसाब से उन्हें ८ हजार रुपए मिलते थे। उन्होंने बताया कि ‘१७ साल की लड़की के लिए ८,००० बहुत होते थे।