ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म ‘कहो न प्यार है’ को रिलीज हुए २५ साल हो चुके हैं। इस दौरान दोनों एक्टरों की जिंदगी में काफी बदलाव आ चुका है। ऋतिक का तलाक हो चुका है और वे अपने रिलेशनशिप में व्यस्त हैं। अमीषा पटेल की छिटपुट खबरें आती रहती हैं। अब उनकी एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह तस्वीर निर्वाण बिड़ला के साथ है। वे उद्योगपति यशोवर्धन बिड़ला व अवंती बिड़ला के बेटे हैं। इस फोटो के सामने आने के साथ ही दोनों के अफेयर और डेटिंग की अटकलें शुरू हो गर्इं। इसके बाद निर्वाण बिड़ला ने अमीषा पटेल के साथ डेटिंग की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, ‘अमीषा और मैं डेट नहीं कर रहे हैं। वह मेरी पैâमिली प्रâेंड हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम दोनों दुबई में थे, क्योंकि मैं अपने म्यूजिक अलबम की शूटिंग कर रहा था, जिसमें अमीषा भी हैं।’ चलो बात मान लेते हैं। पर फोटो से जो तरंगे निकल रही हैं, वह तो कुछ अलग ही संकेत दे रही हैं।