मुख्यपृष्ठसमाचारटेंपो ने मारी बाइक को टक्कर... पति के सामने पत्नी ने तोड़ा...

टेंपो ने मारी बाइक को टक्कर… पति के सामने पत्नी ने तोड़ा दम

– रिश्तेदार के यहां जा रहे थे शोक सभा में शामिल होने

सामना संवाददाता / भिवंडी

मुंबई-नाशिक हाइवे पर तेजगति से जा रहे टेंपो ने बाइक से जा रहे एक दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण महिला ने पति के सामने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, जबकि चालक पति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद पुलिस ने टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, भिवंडी तालुका के वडवली गांव में रहने वाले पुंडलिक नारायण पाटील अपनी पत्नी शोभा को साथ में बाइक पर बैठाकर अपने रिश्तेदार के यहां शोकसभा में शामिल होने के लिए सुबह लगभग 11:30 बजे वल गांव जा रहे थे। जैसे ही वे दोनों नासिक-ठाणे हाईवे पर पिंपलास फाटा के पास पहुंचे, उसी दरम्यान तेजगति से आ रहे टेंपो ने यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण बाइक चालक पुंडलिक के पैर व हाथ में जहां जोरदार चोट लग गई, वहीं उनकी पत्नी के सिर में चोट लगने से अधिक रक्तस्राव हुआ। इससे शोभा की तड़प-तड़प पर पति के सामने ही घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोनगांव पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल भेजने के साथ ही टेंपो चालक शान अंसारी के खिलाफ अजय पंढरीनाथ पाटील की शिकायत पर कोनगांव पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धाराओं व मोटर कायदा के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे