मुख्यपृष्ठअपराधटेनिस खिलाड़ी ने खेला `खूनी खेल' ...ट्रॉफी-मेडल से वार कर मां को...

टेनिस खिलाड़ी ने खेला `खूनी खेल’ …ट्रॉफी-मेडल से वार कर मां को मार डाला!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
असम के गुवाहटी से एक बेहद चौंका देनेवाली खबर सामने आई है। यहां एक फेमस महिला टेनिस खिलाड़ी ने `खूनी खेल’ खेलते हुए अपनी मां को मौत के घाट उतारा है। उसने खेल में जीती ट्रॉफी और मेडल्स से अपनी मां के सिर पर इतनी बार वार किए कि उसकी मौत हो गई। मां अपनी बेटी के सामने रहम की भीख मांगती रही। लेकिन बेटी को मां पर बिल्कुल भी तरस नहीं आया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी वहां आ पहुंचे। घर अंदर से बंद होने के कारण वो महिला की मदद नहीं कर पाए। तभी खून से लथपथ हालत में तान्या घर से बाहर निकली। उसके हाथ में खून से सनी ट्रॉफी थी। बोली, `मैंने मां को मार डाला। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी घर के अंदर का नजारा देख दंग रह गई। मृतका मंजू देवी (४०) खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ी हुई थीं।
पुलिस पुछताछ में तान्या ने बताया कि मेरे पिता जी एक टेनिस कोच हैं। वो बचपन से ही मेरा यौन शोषण करते आए हैं। जब मैंने मां को ये बात बताई तो उसने इस पर कुछ भी नहीं किया। एक मां होने के नाते उसे मेरा साथ देना चाहिए था। लेकिन वो चुप रहीं। मैं उसे तब तक मारती रही, जब तक कि उसके शरीर से जान नहीं निकल गई। जब वो मर गई तो मुझे शांति मिली। मुझे उसका कत्ल करने का कोई अफसोस नहीं है।

अन्य समाचार