पुलिस ने केस दर्जकर बाइकर्स की तलाश में जुटी
सामना संवाददाता / भिवंडी
भिवंडी में बाइकर्स चैन स्नैचरों का आतंक थमाने का नाम नहीं ले रही है। स्थानीय धामनकर नाका इलाके में पैदल घर जा रही आंगनवाड़ी सेविका के गले से पीछे से बाइक पर आए दो अज्ञात स्नैचरों ने 80 हजार रुपए कीमत का सोने का चैन खींचकर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात स्नैचरों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश में शुरू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार भिवंडी के पदमानगर इलाके में रहने वाली आंगनवाड़ी सेविका रेखा लिंगमूर्ति कमटम(39)स्थानीय धामनकर नाका क्षेत्र में 23 अगस्त की रात 11.30 बजे पैदल ही घर जा रही थी।जैसे ही वह महिला हेल्थ मार्ट केमिस्ट मेडिकल दुकान के सामने पहुंची, उसी दौरान पीछे से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर रेनकोट पहने व हेलमेट लगाए दो लोग आए और महिला की गले से दो तोले का सोने का चैन खींचकर वडालदेवी की तरफ फरार हो गए। जिसकी कीमत 80 हजार रुपए थी। महिला की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस ने अज्ञात दो बाइकर्स स्नैचरों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।
बता दें कि भिवंडी शहर व आस पास की क्षेत्र में इन दिनों बाइकर्स चैन स्नैचरों ने आतंक मचा रखा है, जो राह चलती महिलाओं के साथ झपटमारी कर फरार हो जाते है। जिन्हें पुलिस पकड़ने में पूरी तरह फेल साबित हो रही है। जिसे लेकर महिलाओं में भय का माहौल व्याप्त है। वहीं पुलिस की उदासीनता से चोरों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन कहीं न कहीं स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं।