मुख्यपृष्ठनए समाचारवसई-विरार में आवारा कुत्तों का आतंक! ...हर रोज ५३ लोगों को काट...

वसई-विरार में आवारा कुत्तों का आतंक! …हर रोज ५३ लोगों को काट रहे हैं आवारा कुत्ते

– ४ वर्षों में ७८,५२० लोग आवारा कुत्तों का हुए शिकार
राधेश्याम सिंह / वसई
वसई-विरार महानगरपालिका के अंतर्गत ऐसा कोई मोहल्ला या गली नहीं होगी, जहां आवारा कुत्ते घूमते हुए दिखाई न दें। शहर की सड़कों से लेकर छोटे से छोटे गली-मोहल्ले में आवारा कुत्तों का आतंक मचा हुआ है। हर दिन यहां किसी न किसी को काटने की खबर जरूर मिलती है। मनपा के अंतर्गत ४ वर्षों में ७८ हजार ५२० लोग सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों का शिकार हो चुके हैं। जिस कारण लोगों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। इसके साथ ही हर वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा डॉग बाइट के मामले सामने आए हैं। जिसके अनुसार, रोजाना ५३ लोग इन आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं। वहीं मनपा के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ४ वर्ष में ३ करोड़ से अधिक रुपए कुत्तों की नसबंदी के लिए खर्च किए जा चुके हैं। वसई-विरार महानरपालिका से मिले आंकड़ों के मुताबिक, शहर में १ लाख से अधिक आवारा कुत्तों की संख्या हो गई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि इन्हें पकड़ा नहीं गया और संख्या नियंत्रण के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो यह शहरवासियों के लिए एक बड़ी समस्या बनकर सामने आएगी।

३ वर्षों में १ करोड़ रुपए खर्च
आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए मनपा का एक डॉग सेंटर है और नए डॉग सेंटर बनाने की तैयारी मनपा की तरफ से की जा रही है। और कुत्तों की नसबंदी के लिए ३ वर्षों में १ करोड़ ६० लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
-नानासाहेब कामठे, उपायुक्त, वसई-विरार मनपा
मनपा जल्द उठाए कदम
सड़कों पर घूमनेवाले आवारा कुत्तों की वजह से काफी दिक्कतें हो रही हैं। इनकी वजह से सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है। अगर हाथ में खाने-पीने का कुछ सामान लिए हो तो कुत्ते झपट कर गिरा देते हैं। मनपा को इस विषय पर जल्द से जल्द कड़े कदम उठाने चाहिए।
-जया परमार, समाजसेवक, चंदन नाका, नालासोपारा
बने डॉग सेंटर
वसई-पूर्व के नवघर में मनपा द्वारा बनाया गया डॉग सेंटर है, जिसकी जगह बहुत छोटी है और वसई-विरार में आवारा कुत्तों की संख्या अधिक होने के कारण जगह कम पड़ रही है। जिसके लिए मनपा ने जिले के कलेक्टर से नए डॉग सेंटर बनाने की बात की गई है। कलेक्टर ने डॉग सेंटर बनाने के लिए पालघर में जगह दी है जो बहुत दूर है। इसलिए मनपा वसई-विरार में डॉग सेंटर बनाने के प्रयास में जुटी है।
– निलेश देशमुख, पूर्व नगरसेवक

अन्य समाचार