सामना संवाददाता / जम्मू
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों ने भारतीय सेना के काफिले पर सोमवार को अचानक हमला कर दिया। मोदी ३.० बनने के बाद यह दूसरा आतंकी हमला है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में घात लगाए आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की और ग्रेनेड भी फेंका, जिसमें ५ जवान शहीद हो गए और ५ जवान घायल हुए हैं। दहशतगर्दों की फायरिंग के बाद हमारे जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से फायरिंग में सेना के ४ जवान शहीद हो गए और चार घायल भी हैं। यह घटना जिले के माचेड़ी इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र इंडियन आर्मी की ९वीं कोर के तहत आता है।
बता दें कि दो दिन पहले ही कुलगाम जिले में आतंकवादियों और जवानों के बीच २ मुठभेड़ें हुई थीं। इस दौरान कुल मिलाकर ८ आतंकी मारे गए। मोदेरगाम और चिन्निगम गांवों में हुर्इं मुठभेड़ों में एलीट पैरा यूनिट के लांस नायक प्रदीप कुमार और राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के सिपाही प्रवीण जंजाल प्रभाकर शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा कि आतंकवादियों का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ा मील का पत्थर है, क्योंकि इससे सुरक्षा माहौल मजबूत होगा। ऐसे सफल ऑपरेशन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बहुत सार्थक हैं। ये ऑपरेशन यह संदेश भी देते हैं कि लोग आतंकवाद के कारण और अधिक खून खराबा नहीं चाहते हैं।