मुख्यपृष्ठनए समाचारकुलगाम में आतंकी मुठभेड़, एक हुआ ढेर 

कुलगाम में आतंकी मुठभेड़, एक हुआ ढेर 

मरने से पहले आतंकी ने वीडियो बनाकर वायरल भी किया
–सुरेश एस डुग्‍गर–
जम्‍मू, २७ जून। कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान जख्मी हो गया, जिसका इलाज किया जा रहा है। इससे पहले भी कई दफा कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ हुई और सेना इस बार भी कुलगाम में छुपे आतंकियों का सफाया करने के लिए अभियान चला रही है। आतंकी ने मरने से पहले पहली बार मुठभेड़ का वीडियो बनाकर वायरल भी किया।

इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। ऑपरेशन के दौरान एक जख्मी पुलिसकर्मी का इलाज अस्पताल में जारी है। मारे गए आतंकी के पास से हथियार व अन्य साजो-सामान भी मिला है। आतंकी की पहचान आदिल मजीद लोन पुत्र अब्दुल मजीद लोन निवासी हावूरा कुलगाम के रूप में हुई।

आतंकी ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं। कुलगाम के हावूरा गांव में सोमवार को सूर्यास्त के बाद स्वचालित हथियारों से लैस तीन से चार आतंकी अपने किसी संपर्क सूत्र से मिलने आए। गांव में आतंकियों को देखते ही किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचित कर दिया था।

मारे गए आतंकी ने एक वीडियो भी जारी किया है। यह मुठभेड़ के समय ही उसने अपने मोबाइल फोन में रिकार्ड किया है, जिसमें उसने बताया कि वह अल-बदर के लिए काम करता था। सोमवार की रात को सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने गोली चला दी थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। उसने आगे कहा कि वह अब जन्नत के रास्ते पर है।

अन्य समाचार