पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में गुरुवार को एक कार बम धमाके में सात लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह धमाका जिस कार में हुआ, वह पाकिस्तान तालिबान के एक सदस्य की थी। हमले में पांच आतंकवादी समेत दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकी की पहचान पाकिस्तान तालिबान कमांडर रसूल जान के रूप में हुई है। वह अपने घर में कार में बम सेट कर रहा था, तभी विस्फोट हो गया, जिसमें रसूल समेत पांच आतंकवादी मारे गए। घटना के बाद पाकिस्तान तालिबान के सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आतंकवादियों के शवों को अपने साथ ले गए। कुछ समय बाद पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे तो उन्हें बच्चों के शव मिले, जो विस्फोट के कारण क्षत-विक्षत हो गए थे। इस विस्फोट से आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा और इसमें १४ लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कार बम का उद्देश्य उस क्षेत्र में आत्मघाती हमला करना था। घटना जिस क्षेत्र में हुई, वह पाकिस्तान तालिबान का मजबूत गढ़ है और यहां अन्य आतंकवादी संगठन भी सक्रिय हैं। इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर अक्सर हमले होते रहते हैं। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को ही एक अन्य घटना में एक मोटरसाइकिल सवार आत्मघाती आतंकी भी विस्फोट में मारा गया। वह मोटरसाइकिल में बम फिट करके कहीं जा रहा था, तभी विस्फोट हो गया। पाकिस्तान तालिबान, जो अफगान तालिबान से अलग एक गुट है, खैबर पख्तूनख्वा में सक्रिय है। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से यह संगठन पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है।