सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे मनपा प्रशासन ने चालू वर्ष के बिल के साथ बकाया पानी बिल भरने वालों को प्रशासनिक शुल्क में १०० प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक सौरभ राव ने बताया कि यह योजना मनपा क्षेत्र में घरेलू उपयोग करने वाले नागरिकों के लिए है। आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं। दरअसल, ठाणे मनपा की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मनपा आयुक्त हाथ-पैर मारते नजर आ रहे हैं। आयुक्त सौरभ राव के अनुसार, उक्त योजना १ सितंबर २०२४ से ३१ मार्च २०२५ तक लागू रहेगी। उपरोक्त योजना का लाभ उठाकर नागरिक बकाया एवं वर्तमान पानी बिल राशि का पूर्ण भुगतान कर १०० प्रतिशत छूट योजना का लाभ उठा सकेंगे। उक्त रियायती योजना उन घरेलू पानी बिल धारकों पर लागू नहीं होगी, जिन्होंने इस नीतिगत निर्णय से पहले पानी का बिल जमा कर दिया है। साथ ही यह योजना बिजनेस कॉम्बिनेशन धारकों पर लागू नहीं होगी। आयुक्त ने कहा कि दिनांक १ अप्रैल २०२५ को जिन खाताधारकों के पास बकाया राशि लंबित है उनके विरुद्ध तत्काल नल कनेक्शन काटने, मीटर रूम सील करने एवं पंप जब्त करने की कार्रवाई करने का प्रस्ताव दिया जाएगा। इस योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए आयुक्त ने सुझाव दिया है कि प्रभाग समिति स्तर पर सूचना बोर्ड लगाया जाए और उक्त योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए।