छह महीने में गिरे ३८१ पेड़
सामना संवाददाता /ठाणे
बारिश शुरू होते ही ठाणे में पिछले छह माह में करीब ३८१ पेड़ धराशायी हो गए, वहीं २९० पेड़ों की शाखाएं गिरी हैं। जबकि मई में १५५ और जून में १७४ पेड़ गिरे हैं। हालांकि, गनीमत रही कि इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
बता दें कि मानसून की शुरुआत के साथ ही ठाणे में पेड़ गिरने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले साल भी शहर में सैकड़ों पेड़ गिर पड़े थे, पिछले दो साल से मनपा के वृक्ष प्राधिकरण विभाग के माध्यम से खतरनाक पेड़ों का सर्वे कराया जा रहा है, फिर भी ऐसा लगता है कि खतरनाक पेड़ों सहित अन्य पेड़ भी गिर रहे हैं, इस वजह से वृक्ष प्राधिकरण विभाग के प्रबंधन पर ही संदेह जताया जा रहा है। गिरनेवाले वृक्षों में सबसे अधिक विदेशी वृक्षों का समावेश है। साल २०२०-२१ में कुल ६२८ पेड़ गिरे थे और इस साल जून के अंत तक ये संख्या ४६५ तक पहुंच गई है। ठाणे शहर में ऐसे कितने पेड़ हैं जो कमजोर हो गए हैं, इसका पता लगाने के लिए मनपा द्वारा सर्वेक्षण किया जाना था। इसके लिए जर्मन तकनीक से ऐसा सर्वे करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन मनपा के वृक्ष प्राधिकरण विभाग के पास अभी तक इसका जवाब नहीं है कि आगे क्या हुआ? इसलिए शहर में पेड़ गिरने की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। इस साल भी जनवरी से जून के अंत तक मनपा की सीमा में ३८१ पेड़ गिर पड़े हैं। वहीं २९० पेड़ों की शाखाएं गिर गर्इं, लेकिन फिर भी वृक्ष प्राधिकरण विभाग खामोश नजर आ रहा है।