सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणेकर अब सावधान हो जाएं क्योंकि ठाणे मनपा ने नया फरमान जारी किया है। ठाणे मनपा की ओर से जारी फरमान के मुताबिक जितना पानी इस्तेमाल करोगे उतना पैसा चुकाना होगा, यह नियम लागू कर दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार, मनपा ने कुल १ लाख पानी का मीटर लगाए हैं। मनपा अधिकारियों के मुताबिक इस नियम के लागू होने से पानी की बर्बादी रुकेगी।
बता दें कि अक्सर देखा जाता है कि नागरिक पानी का इस्तेमाल करते समय पानी बेफिजूल बर्बाद करते हैं। इससे पानी की बर्बादी होती है और समय से पहले ही पानी समाप्त हो जाता है। इसलिए यदि आप दांतों पर ब्रश करते समय बेसिन का नल खुला छोड़ देते हैं, शॉवर के नीचे दो-तीन बार स्नान करते हैं या रसोई में गर्म पानी का उपयोग करते हैं, तो अब आप पर पानी का भारी बिल आ सकता है। क्योंकि पानी लीकेज और चोरी रोकने के लिए मनपा के जलापूर्ति विभाग के माध्यम से अब तक एक लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इसलिए नागरिकों को पानी का बिल मिलेगा और उस बिल अनुसार नागरिक को बिल का भुगतान करना होगा। ३० करोड़ की होगी आय जलापूर्ति विभाग की ओर से दावा किया गया कि अगले कुछ दिनों में एक लाख बिल बांट दिए जाएंगे। ठाणे मनपा सीमा में सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर माजीवाड़ा-मानपाड़ा में और सबसे कम मुंब्रा, दिवा वॉर्ड समिति सीमा में लगाए गए हैं। स्मार्ट बिल से इस साल ३० करोड़ रुपए की आय की उम्मीद है।
मीटर की जानकारी
ठाणे मनपा सीमा में १ लाख १३ हजार ३२८ स्मार्ट मीटर लगाए जाने निश्चित हैं। अब तक एक लाख मीटर लगाए जा चुके हैं। जिन आवासीय परिसरों में मीटर लगाने का काम पूरा हो चुका है, वहां के निवासियों को अब मीटर के हिसाब से पानी का बिल भेजा जा रहा है। इस साल ठाणे मनपा सीमा में १७ जुलाई से स्मार्ट मीटर बिल का वितरण शुरू हो गया है। माजीवाड़ा-मानपाड़ा, उथलसर, कोपरी, नौपाड़ा और वर्तकनगर वॉर्ड समिति सीमा में अब तक ५० हजार स्मार्ट मीटर पानी के बिल वितरित किए जा चुके हैं।