आईपीएल २०२४ की खुमारी हर तरफ छाई हुई है। मैचों में बल्लों से चौके-छक्के तो लग ही रहे हैं, साथ ही हंसी-ठिठोली के भी चौके-छक्के लग रहे हैं। ये बात है सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच की। गुजरात टाइटंस के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने २५ रन देकर तीन विकेट झटकते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। मैच के बाद जब प्राइज सेयरमनी के दौरान मोहित शर्मा अपना अवॉर्ड लेने पहुंचे तो मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने मोहित शर्मा की उम्र का मजाक उड़ाया, जवाब में भारतीय गेंदबाज ने जो कहा, वो हर किसी का दिल जीत लेगा। ३५ साल और १९५ दिन के हो चुके मोहित शर्मा जब ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड लेने पहुंचे तो रवि शास्त्री ने उनका यह कहकर स्वागत किया कि ‘उम्र के साथ बेहतर होते जा रहे हैं’। इस पर मोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मुझे यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद सर कि मेरी उम्र बढ़ रही है।’ मुकाबले की बात करें तो मोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के बाद डेविड मिलर की ४४ रन की आक्रामक पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को रविवार के पहले मुकाबले में सात विकेट से शिकस्त दी। मोहित शर्मा ने डैथ ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि अफगानिस्तान के स्पिनरों राशिद खान और नूर अहमद ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी की जिसके दम पर गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर १६२ रन पर रोक दिया। टाइटंस ने १९.१ ओवर में तीन विकेट पर १६८ रन बनाकर मैच अपने नाम किया।