मुख्यपृष्ठखेलआईपीएल में `थप्पड़बाजी!'

आईपीएल में `थप्पड़बाजी!’

आईपीएल-२०२३ में पहली बार गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें कल आमने-सामने रहीं। ये मैच धमाकेदार साबित हुआ क्योंकि दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद थे। जीत किसी भी टीम की हुई हो लेकिन मैच को देखकर दर्शकों का रोमांच दोगुना हो गया। मैच के दौरान खिलाड़ियों ने कमाल तो दिखाया ही लेकिन मैच के पहले भी दोनों ही टीमों के दो बेहद ही टैलेंटेड खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच थप्पड़ बाजी भी देखने को मिली। ये सब कुछ शुभमन गिल और इशान किशन के बीच हुआ। दोनों ने मैदान में घुसते ही एक-दूसरे को थप्पड़ मार दिया। वैसे घबराने वाली कोई बात नहीं है, दरअसल ये सब मौज-मस्ती में हुआ। वैसे आपको बता दें शुभमन गिल और इशान किशन दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त हैं। जब दोनों टीम इंडिया के साथ होते हैं तो वो एक ही रूम में रहते हैं। मतलब दोनों रूम पार्टनर भी हैं। आईपीएल में दोनों अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं और लंबे वक्त के बाद दोनों मिले तो इशान और शुभमन अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख पाए। बता दें कि अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जैसे ही शुभमन गिल ने एंट्री की तो इशान किशन ने उन्हें चांटा लगाया। कुछ देर बाद शुभमन ने भी इशान किशन को थप्पड़ लगा दिया। वैसे आपको बता दें दोनों ही खिलाड़ी इसी मौज-मस्ती के दौरान बाल-बाल भी बच गए थे। अमदाबाद में ये दोनों खिलाड़ी जब प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे तो किसी बल्लेबाज के शॉट पर एक गेंद इन दोनों के पास गिरी थी। इशान किशन तो बाल-बाल बचे थे।

अन्य समाचार