बॉलीवुड की `डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही उन्होंने यौन अपराधों को लेकर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के नए प्रस्तावित कानून का समर्थन किया है। एक्ट्रेस ने भारत सरकार से भी इस तरह के कानून पर विचार करने का आग्रह किया। दरअसल, इटली सरकार यौन अपराधों के दोषी लोगों के लिए केमिकल वैâस्ट्रेशन (दवाइयों के जरिए नपुंसक बनाना) का तरीका अपनाने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श कर रही है। ऐसे में प्रीति ने इस कानून का समर्थन किय। उन्होंने एक ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, `क्या शानदार कदम है! उम्मीद है भारत सरकार भी कभी ऐसा ही करेगी। आप लोग क्या सोचते हैं? अब समय आ गया है कि ऐसे अपराधों के लिए जीरो टॉलरेंस हो।’ दरअसल, वैâमिकल वैâस्ट्रेशन, यौन उत्तेजना को बढ़ाने वाले हार्मोन को नियंत्रित करने का एक तरीका है। इसमें यौन अपराधों को रोकने के लिए अपराधियों को ऐसी दवा दी जाती है जिससे उनकी उत्तेजना कम हो जाए। वैसे, प्रीति की बात में वाकई दम है। क्योंकि हमारे देश में जिस तरह से महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसी स्थिति में बलात्कारियों को सजा देने के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प हो ही नहीं सकता है। करोड़ों भारतीयों की तरह प्रीति भी दुष्कर्म के खिलाफ आवाज उठा रही है कि बस अब और नहीं..!