मुख्यपृष्ठग्लैमरइसलिए तापसी के हाथ से फिसली फिल्में

इसलिए तापसी के हाथ से फिसली फिल्में

तापसी पन्नू की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है। लीक से हटकर भूमिकाएं करने में उन्हें बहुत मजा आता है। वे अपनी मर्जी की मालिक हैं और रोल के लिए समझौते नहीं करतीं। अब हाल ही में तापसी ने एक इंटरव्यू में इस राज पर से पर्दा हटाया है कि उनके हाथ से बहुत सी फिल्में क्यों फिसल गईं? बकौल तापसी, ‘मैं बाहरी हूं इसलिए कई बार मुझे फिल्मों से हाथ धोना पड़ा है। मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि मुझे जो अवसर मिल रहे हैं मैं उनसे संतुष्ट हूं। मैं जीवन को किसी और की तरह नहीं बल्कि अपने हिसाब से और अपनी शर्तों पर जीना चाहती हूं।’ अब समझ गए न माजरा!

अन्य समाचार