रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
अरविंद केजरीवाल का योगी आदित्यनाथ पर दिया बयान कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा चुनाव जीतने के बाद उन्हें दो महीनों के भीतर मुख्यमंत्री की कुर्सी से बेदखल कर देंगे, को योगी समर्थकों ने गंभीरता से ले लिया है, तभी उनके समर्थकों ने एक नारा बुलंद कर दिया है कि गुजरात की 26 लोकसभा सीटो से नरेंद्र मोदी जब दो बार प्रधानमंत्री बन सकते हैं, तीसरी बार उम्मीदवार हैं तो 80 सीट वाले सबसे बड़े सूबे के लोकप्रिय नेता को क्यों नहीं? दिल्ली से लेकर लखनऊ तक ये मांग जोर पकड़ रही है। दिल्ली में भाजपा के कद्दावर नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 26 वाला दो बार प्रधानमंत्री बन सकता है, तो 80 वाला क्यों नहीं? योगी समर्थकों की भी यही चाहत है।
बता दें कि योगी को प्रधानमंत्री बनाने वाली मांग की सुगबुगाहट भाजपा के शीर्ष नेताओं में भी खूब है, लेकिन मोदी-शाह के भय के चलते कोई खुलकर कुछ नहीं बोल पा रहा। वहीं योगी को देश की कमान मिले, इस पक्ष में अब संघ के नेता भी हैं, क्योंकि दिनों-दिन संघ और गुजरात लॉबी के बीच तल्खी और तनातनी बढ़ रही हैं। पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक बयान, जिसमें संघ को कमतर आंकना, भी संघ-भाजपा के बीच सुलगती आग पर मुहर लगाने जैसा है। भाजपा-संघ के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा, ऐसी खबरें सार्वजनिक इसलिए नहीं हो रही, ताकी चुनाव प्रभावित न हो? हालांकि, मोदी-शाह की जोड़ी भी भांप चुकी है कि लहर उनके विपरित शुरू हो चुकी है।