मुख्यपृष्ठनए समाचारदंगाइयों का मकसद हुआ पूरा?, नूंह हिंसा पर युवा वर्ग आक्रोशित, सोशल...

दंगाइयों का मकसद हुआ पूरा?, नूंह हिंसा पर युवा वर्ग आक्रोशित, सोशल मीडिया पर ३ अरब के पार हुआ हैशटैग!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
हरियाणा के नूंह में ३१ जुलाई को एक धार्मिक जुलूस के दौरान एक निश्चित समूह द्वारा भड़काई गई सांप्रदायिक हिंसा का सोशल मीडिया पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। एक सरकारी एजेंसी के विस्तृत विश्लेषण के मुताबिक मेवात, बादशाहपुर और गुरुग्राम तक हिंसा पैâलने के बाद कई हैशटैग ट्रेंड करने लगे। आलम ये रहा कि ये हैशटैग ३ अरब के पार पहुंच गए, जिनमें ६७ प्रतिशत से अधिक की नकारात्मक भावनाएं थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, भड़काऊ ऑनलाइन सामग्री पैâलाने में २५-३४ आयु वर्ग के लोग ट्विटर पर सबसे ज्यादा सक्रिय थे। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि इस हिंसा की वजह जो भी हो पर परिणाम बहुत ही भयानक था। आखिर, दंगाइयों का मकसद पूरा हुआ।
देश-विदेश के राष्ट्रविरोधी तत्व थे सक्रिय
शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कुछ राष्ट्र-विरोधी तत्व ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर जनता को भड़काते हुए पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा भड़काऊ बयान हिंदुस्थान के अलावा कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, और पाकिस्तान से थे। हालांकि, हिंदुस्थान ने इन हैशटैग के प्रभाव और उत्पत्ति का लगभग ८६ प्रतिशत हिस्सा साझा किया, जबकि अन्य देशों ने ८ से ३ प्रतिशत तक की सामग्री साझा की। सरकारी अधिकारी ने कहा कि नूंह घटना की साजिश को समझने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। विश्लेषण के बाद सरकार ने संबंधित सोशल मीडिया ऐप से कुछ ट्वीट्स हटाने को कहा क्योंकि वे हिंसा भड़कानवाले थे। ऐसे ट्वीट्स में एक मौजूदा संसद सदस्य, एक वैश्विक मीडिया और कुछ प्रभावशाली लोगों के ट्वीट भी शामिल थे।
विशिष्ट समूह ने जुटाई थी भीड़
सूत्रों ने कहा कि रिपोर्ट से पता चला है कि एक समूह द्वारा लोगों को एक विशिष्ट तिथि और समय पर इकट्ठा होने के लिए कहा गया था और जवाब में, दूसरे समूह ने भी लोगों को जुटाने के लिए वीडियो पोस्ट किए। यह रिपोर्ट केंद्रीय एजेंसी द्वारा जुटाई गई जानकारी और खुफिया जानकारी के आधार पर तैयार की गई है। कांवड़ यात्रा पर पत्थरबाजी
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा स्थित कहारवाड़ी चौकी के समीप कांवड़ियों पर पत्थरबाजी होने की अफवाह को लेकर जमकर पत्थरबाजी हुई। मौके पर तैनात पुलिसवालों ने हंगामे को देखकर लाठीचार्ज करके माहौल को शांत किया। जिला दंडाधिकारी ने बताया कि छुटपुट घटना हुई थी। फिलहाल शांति है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, शांति भंग करनेवालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एहतियातन धारा १४४ लागू कर दी गई है।

अन्य समाचार

बोले तारे