मुख्यपृष्ठनए समाचारगोवंडी की हवा गंदी हो गई! ... मनपा चेती, शुरू हुई जांच

गोवंडी की हवा गंदी हो गई! … मनपा चेती, शुरू हुई जांच

सामना संवाददाता / मुंबई
गोवंडी में शिवाजी नगर स्थित कंटिन्युअस एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन (सीएक्यूएमएस) पर शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ दर्ज की गई। यह स्थिति पिछले छह दिनों से बनी हुई है, जब एक्यूआई २०० से ऊपर था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर में औसत एयर क्वाइलटी इंडेक्स (एक्यूआई) १४१ दर्ज किया गया। २४ स्टेशनों के एक्यूआई में केवल एक स्टेशन का ही एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में है। शेष स्टेशनों पर एयर क्वालिटी ‘मध्यम’ श्रेणी में रही।
सीपीसीबी के मुताबिक, एक्यूआई रीडिंग्स को ०-५० के बीच अच्छा, ५१-१०० संतोषजनक, १०१-२०० मध्यम, २०१-३०० खराब, ३०१-४०० से ऊपर गंभीर माना जाता है। निम्न आय वर्ग के लोगों का घर कहे जानेवाले शिवाजी नगर में स्थित कई डंप यार्ड, छोटे उद्योग और देवनार लैंडफिल के पास हवा की गुणवत्ता में सालभर उतार-चढ़ाव बना रहता है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने हाल ही में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मोबाइल एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग वैन तैनात की है। मनपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीएक्यूएमएस के एक्यूआई रीडिंग्स और वेन के रीडिंग्स की तुलना की जा रही है। अधिकारी ने कहा, ‘यदि कोई अंतर नहीं पाया जाता तो हम स्थानीय प्रदूषण स्रोतों का पता लगाएंगे। अगले ४८ घंटों तक यह निगरानी जारी रहेगी, फिर अगले कदम पर विचार किया जाएगा।’
मनपा ने घोषणा की थी कि जहां एक्यूआई २०० के पार होगा, वहां सभी निर्माण कार्यों को रोक दिया जाएगा। हालांकि, राकेश कुमार ने कहा कि जीआरएपी केवल स्थानीय प्रदूषण स्रोतों पर लागू होना चाहिए, ताकि स्थिति में सुधार हो सके।

अन्य समाचार