सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर घातियों ने चोट की है। जी २४ तास के एक कार्यक्रम में यह बात शिवसेना नेता, विधायक व युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कही। इस दौरान उन्होंने राज्य में उद्योग धंधों को चौपट करने वाली महायुति सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘घाती’ सरकार की गलत नीतियों के चलते राज्य में युवक बड़ी संख्या में बेरोजगार हो रहे हैं, महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं और सरकार के खजाने खाली हो रहे हैं। असंवैधानिक सरकार ने राजस्व गवांया है और भ्रष्टाचार चरम पर है। इस दौरान सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी बड़े प्रोजेक्ट गुजरात जा रहे हैं, हमें हमारा हक मिलना चाहिए। हमारा हिंदुत्व हृदय में राम, हाथ में काम वाला है। इसलिए हम उग्रवाद को बढ़ावा नहीं देते हैं, बल्कि लोगों को रोजी-रोटी और रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर देते हैं।
महायुति को हराना हमारा एकमात्र लक्ष्य!
आदित्य ठाकरे की हुंकार
विधानसभा चुनाव में महायुति को हराना हमारा एकमात्र लक्ष्य है। हमारी लड़ाई महाराष्ट्र की अस्मिता की लड़ाई है और इस लड़ाई में राज्य की जनता हमारे साथ है। कल जी न्यूज के कार्यक्रम में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने ये बातें कहीं।
इस दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी में सभी दल एक समान हैं, कोई झगड़ा नहीं है। महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में महाराष्ट्र में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हर एक वर्ग को उद्धव ठाकरे पर विश्वास है और वह इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी के समर्थन में उतर रहा है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी सरकार ने अपने वादे के मुताबिक सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया। लाडली बहन योजना के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ही बहनें याद क्यों आर्इं? यह सरकार बहनों को धोखा दे रही है। एक अन्य सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि सबको पता है कि असली शिवसेना कौन सी है। शिंदे गुट को यदि अपने ऊपर भरोसा है तो वह हमारे दादाजी हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जगह अपने दादा की फोटो इस्तेमाल करने की हिम्मत दिखाएं। आदित्य ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज राज्य में अपराध चरम पर है। यूपी-बिहार जैसे अपराध अब यहां होने लगे हैं। महिलाओं के साथ अन्याय होता है और यह सरकार अपनी राजनीति में व्यस्त है।