‘बैड बॉयज’ फेम एक्टर बाला ने अपनी मर्यादाओं को भूलकर और समाज के खिलाफ जाकर अपनी भांजी से ही शादी कर ली है। एक्टर ने १८ साल छोटी भांजी कोकिला से तीसरी शादी की है। वे दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और उन्हें जल्द ही अपने पहले बच्चे की उम्मीद है। एक बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं राजा की तरह जिंदगी जी रहा हूं और वह रानी की तरह। मेरे साथ सब कुछ ठीक है। अगर कोई मुझसे जलता है, तो यह उसकी गलती है। कोकिला २४ साल की है और पिछले कुछ समय से मेरे साथ है। मुझे उसके सच्चे प्यार का एहसास देर से हुआ।’
एक्टर बाला की तीसरी पत्नी कोकिला ने मीडिया से बातचीत में कहा, `मामा काफी समय से अकेले थे। उनकी दरियादिली की वजह से मुझे उनसे प्यार हो गया। वह छोटी उम्र से ही सबकी मदद करते रहे हैं।’ इसके बाद अभिनेता बाला ने खुलासा किया कि कोकिला डायरी में अपने इमोशन लिखती थी। डायरी पढ़ने के बाद मैंने उनसे शादी करने का फैसला किया। एक्टर बाला ने सबसे पहले गायिका अमृता सुरेश से शादी की, जिनसे उनका २०१९ में तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने डॉ. एलिजाबेथ को अपना जीवनसाथी बनाया। एलिजाबेथ से अलग होने के बाद एक्टर की जिंदगी में भतीजी कोकिला आर्इं, जिनसे उन्होंने २३ अक्टूबर को शादी की।