मुख्यपृष्ठखेलदीवार को चीर गई गेंद

दीवार को चीर गई गेंद

बांग्लादेश के खिलाफ १९ सितंबर को होनेवाले टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली ने कमर कस ली है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुए प्रैक्टिस सेशन में विराट ने ऐसा शॉट लगाया कि दीवार में छेद हो गया। प्रैक्टिस के दौरान कोहली ने एक ऐसा पावरफुल शॉट लगाया जो ड्रेसिंग रूम की दीवार को पार कर गया और वहां छेद हो गया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेशी टीम के खिलाफ कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के खिलाड़ी भी जोश से लबरेज हैं। पाकिस्तान जाकर बांग्ला टाइगर्स ने पहली बार विदेशी सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती, जिससे खुश होकर उनकी अंतरिम सरकार ने ३.२० करोड़ बांग्लादेशी टका का नकद इनाम भी दिया था। बांग्लादेश ने अब तक भारत में कभी भी टेस्ट शृंखला नहीं जीती है और वह अपनी अच्छी लय बरकरार रखना चाहेगी। उनकी टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं।

अन्य समाचार