मुख्यपृष्ठनए समाचारलोडर बनने की लड़ाई! ... ६०० पदों के लिए मुंबई में जुटी २५...

लोडर बनने की लड़ाई! … ६०० पदों के लिए मुंबई में जुटी २५ हजार युवाओं की भीड़

– बेरोजगारी के भयानक तांडव में भगदड़ जैसी पैदा हुई स्थिति
नागमणि पांडेय / मुंबई
देश में बेरोजगारी का ऐसा आलम है कि किसी नौकरी की खबर लगते ही टिड्डियों की तरह वहां युवा टूट पड़ते हैं। इसका नजारा मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा, जहां लोडर बनने के लिए युवाओं में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली।
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट पर ६०० लोडरों की भर्ती होनी थी। इसके लिए वहां २५ हजार की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बेरोजगारी के इस भयानक तांडव में वहां भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की बेरोजगारों को नौकरी की गारंटी कहां गई? बता दें कि एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में एक वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया गया था। आवेदकों ने फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए वहां काफी धक्का-मुक्की की। युवाओं की इस भीड़ से निपटना एयरपोर्ट प्रशासन के लिए नाक में दम हो गया। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर आवेदकों को अपना बायोडाटा जमा करने के बाद जाने के लिए कहा गया। बता दें कि कुछ दिन पहले गुजरात में भी एक होटल में भर्ती के दौरान ऐसी ही स्थिति देखने को मिली थी।

अन्य समाचार