कांग्रेस ने बोला मोहन सरकार पर हमला
हाल ही में कटनी जीआरपी थाने का एक वीडियो समाने आया है, जो पिछले कुछ घंटों से तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कटनी जीआरपी पुलिस का है, जिसमें पुलिस अधिकारी एक महिला और उसके पोते को डंडे से पीटते हुए दिख रही है। इस मामले पर मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस पूरे मुद्दे को जमकर उठाते हुए मोहन यादव सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है। दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि कटनी की वीभत्स घटना से पूरा मध्य प्रदेश स्तब्ध है। कांग्रेस पार्टी इस असहनीय दुख और दर्द में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और इन्हें न्याय और सुरक्षा दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने का आश्वासन देते हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना सामने आई है। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो में कहा गया है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है? आपकी पुलिस कानून-व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है। कटनी जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित परिवार के १५ साल के बच्चे और उसकी दादी मां के साथ थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ की क्रूरता आत्मा को झकझोरकर रखने वाली घटना है। सवाल यह है कि इन लोगों में यह हिम्मत आई कहां से? क्या आपकी उदासीनता से? या आपने ऐसे कृत्य की छूट दे रखी है? शर्मनाक कृत्य। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कहा कि यह वीडियो अक्टूबर २०२३ का है और थाना प्रभारी अरुणा वाहने को पद से हटा दिया गया है।