मुख्यपृष्ठनए समाचारफिर सामने आई यूपी पुलिस की क्रूरता ... शख्स को पीटा चटवाया...

फिर सामने आई यूपी पुलिस की क्रूरता … शख्स को पीटा चटवाया थूक!

एसएचओ ने रु.२ लाख की रिश्वत भी मांगी
भाजपा राज में यूपी पुलिस की क्रूरता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कभी पुलिस की पिटाई की वजह से थाने में मौत हो जा रही है, तो कभी मासूमों को दौड़ाकर गोलियों से भून दिया जा रहा है। अब राय बरेली में पुलिस की क्रूरता और अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। कथित तौर पर लोकल पुलिस ने नौटंकी के दौरान अराजकता पैâलाने के नाम पर एक शख्स को अपना थूक चाटने के लिए मजबूर किया है। पीड़ित की पहचान ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि के तौर पर हुई है।
पीड़ित सुशील शर्मा का कहना है कि देर रात गांव में पुलिस पहुंचकर नौटंकी कार्यक्रम को रोकने के लिए कहा था। इसके बाद शर्मा और ४ लोगों को हिरासत में लेकर उनके साथ पुलिस स्टेशन में मारपीट की गई। इस दौरान शर्मा को अपना थूक चाटने के लिए मजबूर किया गया। सुशील शर्मा ने ये आरोप भी लगाया है कि नसीराबाद एसएचओ शिवाकांत पांडे ने उनसे २ लाख रुपए की रिश्वत मांगी।
इस मामले के सामने आने के बाद हंगामा हो गया और राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने एसपी को लिखित शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि यूपी पुलिस अपनी तेज और ठोस कार्रवाई के लिए जानी जाती है, लेकिन इस तरह की घटना यूपी पुलिस पर सवाल उठा रही है।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने कहा कि आरोपों की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सिंह ने एक बयान में कहा कि नसीराबाद के कपूरपुर गांव के प्रधान के प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने ३० अक्टूबर को बिना अनुमति के `नौटंकी’ कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान सुशील और उसके साथियों ने शराब के नशे में हंगामा किया और लोगों के साथ बदसलूकी की। इस दौरान आरोपियों द्वारा पुलिस के साथ भी बदसलूकी की गई, जिसके बाद सुशील शर्मा समेत ५ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

अन्य समाचार