मुख्यपृष्ठनए समाचारदेश के लिए नहीं बल्कि कुर्सी बचाने के लिए तैयार किया गया...

देश के लिए नहीं बल्कि कुर्सी बचाने के लिए तैयार किया गया है बजट- संजय राऊत का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
इससे पहले बजट केवल एक राज्य यानी गुजरात के लिए तैयार किया जाता था, लेकिन अब कुर्सी बचाने के लिए उसमें दो और राज्य जुड़ गए हैं। कुर्सी बचाने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा इसलिए यह बजट देश के लिए नहीं, बल्कि कुर्सी बचाने के लिए तैयार किया गया है। हम सब यह पहली बार ही देख रहे हैं। इस तरह की जोरदार प्रतिक्रिया शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने केंद्रीय बजट पर दी है। मीडिया से बात करते हुए सांसद संजय राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले १० सालों से केवल बोलते आ रहे हैं। वे केवल आश्वासन ही देते आ रहे हैं। हालांकि, इन सब के बीच इन १० सालों में आम जनता, किसानों, बेरोजगार युवा, छात्रों और महिलाओं को क्या मिला, इसे मोदी बताएं। संजय राऊत ने तंज कसते हुए कहा कि इस देश में बड़ी-बड़ी शादियां और बजट पर बड़ी-बड़ी बातें हो रही हैं।

अन्य समाचार