मुख्यपृष्ठनए समाचारदो उपमुख्यमंत्रियों की तरफ से वोट के लिए धमकियां देने का शुरू...

दो उपमुख्यमंत्रियों की तरफ से वोट के लिए धमकियां देने का शुरू है धंधा! …प्रणीति शिंदे का आरोप

सामना संवाददाता / मुंबई
इस बार के लोकसभा चुनाव में विपक्ष लगातार सांप्रदायिक नफरत फैला रहा है। जनाधार के खिलाफ जाने के कारण दो उपमुख्यमंत्री वोट के लिए विपक्षी पार्टी के लोगों को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह का आरोप सोलापुर लोकसभा में महाविकास आघाड़ी की उम्मीदवार प्रणीति शिंदे ने लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा १५० के अंदर ही रहेंगे। लोकसभा चुनाव प्रचार के अवसर पर वरिष्ठ नेता बबनराव अवताडे और क्रय-विक्रय संघ के अध्यक्ष सिद्धेश्वर अवताडे के गुट द्वारा लक्ष्मीनारायण मंगल कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया था। प्रणीति ने कहा कि एक अकेली महिला के खिलाफ राज्य के नेता के साथ-साथ अब उत्तर भारत के नेताओं को प्रचार में लाकर शहर में सांप्रदायिक नफरत का बीज बोने का काम सत्ताधारियों की ओर से चल रहा है।

अन्य समाचार