जंचे छावा

फिल्म ‘सैम बहादुर’ की रिलीज के बाद विक्की कौशल की आगामी ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा: द ग्रेट वॉरियर’ से पैंâस को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आनेवाले हैं। बीते दिनों पता चला था कि फिल्म के लिए वो तलवार बाजी और घुड़सवारी भी सीख रहे हैं। खैर, इसी बीच फिल्म के सेट से विक्की का लुक वायरल हो गया, जिसे देख पैंâस फूले नहीं समा रहे हैं। वायरल तस्वीरों में विक्की कौशल बेज रंग के आउटफिट में नजर आ रहे हैं और उनकी कमर पर लाल कपड़ा बंधा हुआ है। उन्होंने गले और कलाइयों पर माला पहनने के साथ ही लंबे-लंबे बालों के साथ दाढ़ी-मूंछें भी बढ़ा रखी हैं। साथ ही उनके बाल भी बड़े नजर आ रहे हैं। वायरल हुई तस्वीरों पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये फिल्म ब्लॉक बस्टर होनेवाली है’, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इस साल ये फिल्म बहुत धमाल मचानेवाली है।’

अन्य समाचार