मुख्यपृष्ठनए समाचारकोचिंग सेंटर की लापरवाही ने लील ली तीन छात्रों की जान...छात्रों को...

कोचिंग सेंटर की लापरवाही ने लील ली तीन छात्रों की जान…छात्रों को बचाने की जगह सेंटर कर्मी भाग गए

– मंत्री आतिशी बोलीं, दोषियों को नहीं बख्शेंगे

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर में संचालित राव कोंचिंग सेंटर में बारिश का पानी भर जाने से अध्यनरत तीन छात्रों की दर्दनाक मौत की घटना ने कोहराम मचा दिया है। घटना से आक्रोशित सैकड़ों छात्र सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गए। स्थिति बिगड़ती देख भारी पुलिस बल तैनात हुआ। दिल्ली सरकार ने घटना की जांच मजिस्ट्रेट को सौंपी है। मृतक छात्रों के साथी चीख-चीख बोल रहे हैं कि घटना कोचिंग वालों की लापरवाही से हुई।
बता दें कि घटना शनिवार को उस वक्त घटी जब कुछ छात्र पढ़ाई में मग्न थे, तभी बेसमेंट में पानी घुस गया। बेसमेंट से निकले का एक ही रास्ता था, जहां से पानी अंदर घुसा। दूसरा कोई रास्ता नहीं था। पानी घुसता देख कोचिंग कर्मी खुद की जान बचाकर भाग गए, लेकिन बेसमेंट के केबिन में पढ़ रहे छात्रों को नहीं बचाया। तीन छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों के नाम श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन हैं, तीनों यूपीएससी की तैयार करते थे। पानी में फंसे कुछ छात्रों को रेसक्यू करके बचाया गया। घटना के संबंध में पुलिस ने कोचिंग सेंटर के संचालकों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, वहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने घटना पर दुख जताते हुए दोषियों पर कड़ी कारवाई का आश्वासन दिया है। घटना को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार को घेरा है।विभिन्न दलों ने घटना को लेकर राजनीति भी शुरू कर दी है।

अन्य समाचार