सामना संवाददाता / मुंबई
बदलापुर में चार साल की बच्चियों के साथ विकृत प्रवृत्ति वाले नराधाम ने बलात्कार किया है। हालांकि, घाती राज में पीड़िता के अभिभावकों को ही ११ घंटे तक थाने में बिठा कर रखा गया। ऐसे में संबंधित महिला पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही इस मामले को फास्ट ट्रैक पर चलाते हुए तीन महीने में सुनवाई को पूरा करते हुए आरोपी को फांसी पर चढ़ाया जाए। इस तरह की मांग विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने की है।
पूरा देश जहां कोलकाता की एक युवा डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या पर आक्रोश व्यक्त कर रहा है, वहीं अब मुख्यमंत्री के जिले ठाणे के बदलापुर में आदर्श स्कूल की दो चार साल की बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना से पूरा महाराष्ट्र हिल गया है। इस घटना के विरोध में मंगलवार को गुस्साएं बदलापुरवासियों ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है। बदलापुर से गुजरनेवाली सेंट्रल रेलवे की लोकल सेवा घंटों तक बंद रही। विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने इस मामले में पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे से फोन पर चर्चा की है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में पीड़िता के माता-पिता को घंटों बैठानेवाली महिला पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाना चाहिए।
एसआईटी गठित का निर्देश
बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण मामले की जांच के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विशेष जांच समिति गठित करने का निर्देश दिया है। यह समिति पुलिस महानिरीक्षक स्तर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में काम करेगी। देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय ने ट्वीट करके बताया है। इसके साथ ही आयुक्त को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया है।