मुख्यपृष्ठखेलकैच ने पलटी मैच

कैच ने पलटी मैच

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी टी-२० विश्वकप २०२४ का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने साल २००७ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी-२० विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था और उसके बाद से टीम इंडिया कोई खिताब नहीं जीत पाई थी। लेकिन अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने १७ साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए टी-२० विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में १६ रन डिफेंड करने थे और हार्दिक पंड्या ने सिर्फ ८ रन दिए। इस दौरान उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड मिलर को अपना शिकार बनाया. हालांकि, यह विकेट सूर्यकुमार यादव के खाते में जाना चाहिए, ऐसा कहना गलता नहीं होगा क्योंकि उन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर बाउंड्री लाइन पर एक शानदार कैच लपककर पूरा मैच ही पलट दिया। सूर्या कैच के दौरान अपना बेलेंस खो चुके थे, लेकिन उन्होंने उसी को देखते हुए अंदर गेंद को उछाला और दोबारा में खुद अंदर आते हुए कैच को पूरा किया। भारत के लिए यह कैच काफी अहम साबित हुआ।

अन्य समाचार