आखिर कौन रच रहा है?
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों को पलटाने की बड़ी साजिश चल रही है। यूपी के कानपुर के बाद अब राजस्थान में ट्रेन पलटने की साजिश का मामला सामने आया है। राजस्थान के अजमेर में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के भारी भरकम ब्लॉक मिले हैं। ट्रेन को पलटाने के लिए ये पत्थर ट्रैक पर रखे गए थे। हालांकि, गनीमत ये रही कि ट्रेन का इंजन सीमेंट ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे निकल गया। लेकिन इन घटनाओं ने भारतीय रेलवे की चिंता बढ़ा दी है। राजस्थान में इससे पहले २८ अगस्त को बारां के छबड़ा में ट्रैक पर बाइक का स्व्रैâप मिला था। कानपुर और अजमेर के बाद अब महाराष्ट्र में सोलापुर में भी मालगाड़ी पलटाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है।
आतंक का खेल, निशाने पर रेल
पाकिस्तानी आतंकी का एक वीडियो सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार आतंकियों के निशाने पर हिंदुस्थान की रेल है। दरअसल, पाकिस्तान के आतंकी फरहतुल्लाह घोरी ने हाल ही में एक वीडिया जारी किया, जिसमें वह अपने फॉलोअर्स को बड़े स्तर पर ट्रेनों को पटरी से उतारने के लिए उकसा रहा है। कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस की पटरी पर सिलेंडर के अलावा पेट्रोल और माचिस का मिलना गहरी साजिश की ओर इशारा है।